फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के भालुबासा मुखी समाज विकास भवन में आगामी करमा पूजा हेतु महत्वपूर्ण बैठक समाज के मुखिया परेश कुमार मुखी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में समाज के गणमान्य एवं युवा साथी उपस्थित हुए और हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी इस वर्ष भी करमा महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने हेतु विचार विमर्श किया गया।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की राज्य स्तरीय बैठक आयोजित, आई-कार्ड देने का निर्णय

इस बैठक में समाज के मुखिया परेश कुमार मुखी, महामंत्री मुजिम मुखी, पांडी मुखी, जगन्नाथ बेहरा, छोटेलाल मुखी, जॉनी मुखी, शत्रुघ्न नायक, देवचरण सागर, सुशील मुखी, सुभाष मुखी, विनोद मुखी, नरदीप मुखी, आकाश मुखी, सरजू मुखी, शंकर मुखी, विजय मुखी, आदि उपस्थित थे।

वर्ष 2024 एकादशी करमा पूजा इस प्रकार हैं
8 सितंबर रविवार
बालू कुड़ाई एवं कलश स्थापना

14 सितंबर शनिवार
एकादशी करमा पूजा
संध्या 7:00 बजे

15 सितंबर रविवार
करम डाल विसर्जन
संध्या 4:00 बजे

वर्ष 2024 एकादशी करमा पूजा कमेटी पर एक नजर

संरक्षक – पूजा देहरी, गणेश सागर, अध्यक्ष पांडी मुखी,
कार्यकारिणी अध्यक्ष सुभाष मुखी, विनोद सागर
उपाध्यक्ष, अमित मचखंड, कार्तिक मुखी, शंकर सागर महामंत्री, विजय मुखी कोषाध्यक्ष,
सरजू मुखी, शनि दीप मुखी व
सरवन बेहरा चंदन मुखी सचिव.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version