पाड़सा और हाड़दा गाँव में तैयारी जोरों पर
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
माझी पारगाना महाल आष्टकुशी तोरोप डुमरिया प्रखण्ड और नई जिंदगी परिवार जमशेदपुर के सहयोग से संताली लिपि के जनक ओल गुरु पं० रघुनाथ मुर्मू के शताब्दी जन्म समारोह में महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाना है. यह शिविर डुमरिया प्रखण्ड के भागाबांदी बाजार परिसर में अगामी 12 मई 2025 सोमवार को किया जाएगा. जमशेदपुर की एमजीएम ब्लड बैंक द्वारा अनमोल रक्त संग्रह किया जाएगा.
यह भी पढ़े : Ranchi/Jamshedpur : झारखंड की राजधानी रांची के लिए दिल्ली से देर रात की उड़ान शुरू की जाये : काले
इस शिविर को सफल बनाने के लिए जमशेदपुर निवासी ट्राइबल ब्लड मैन के नाम से चर्चित राजेश मार्डी पहली बार डुमरिया प्रखण्ड के कई गावों का भ्रमण किया और इसी क्रम में कल पाड़सा और हाड़दा गाँव पहुंचे. इस अवसर पर उनके साथ तोरोप पारगाना बाबा लखन मार्डी भी थे. गाँव के सभी लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया गया और उन्हें रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया.
सभी महिलाओं और पुरुषों ने रक्तदान करने की इच्छा जताई है. तैयारी बैठक में मुख्य रूप से पाड़सा गाँव के माझी बाबा गालू मुर्मू, हाड़दा गाँव के माझी बाबा डुयका मुर्मू, वार्ड सदस्य बुधराय मुर्मू, रघुनाथ टुडू, चंद्र किस्कू, मेघराय मुर्मू, दासमात मुर्मू, लखन हांसदा, मुनी मुर्मू, श्रीराम मार्डी, फुरना टुडू, लेबों मुर्मू, धानु हांसदा, लाल टुडू आदि उपस्थित थे.