गतिविधियों को गति देने के लिए मंत्री ने सीजीपीसी को रांची आमंत्रित किया : भगवान सिंह
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड सरकार के पर्यटन, खेल-कूद, कला-संस्कृति और युवा कार्य विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार से गुरुवार को जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्टेडियम में डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह के दौरान सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने मुलाकात की. इस दौरान सरदार भगवान सिंह ने मंत्री को सीजीपीसी द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक विकास के क्षेत्र में संचालित महत्वाकांक्षी परियोजनाओं से अवगत कराया. मंत्री ने इन कार्यों की सराहना करते हुए सीजीपीसी को इन योजनाओं को और गति देने के लिए रांची में विस्तृत चर्चा हेतु आमंत्रित किया.
सरदार भगवान सिंह ने मंत्री को बताया कि सीजीपीसी लंबे समय से शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए काम कर रही है. इनमें स्कूलों और शिक्षण संस्थानों के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना, साथ ही स्वास्थ्य शिविरों और चिकित्सा सुविधाओं के जरिए जरूरतमंदों की मदद करना शामिल है.
मंत्री सुदिव्य कुमार ने सीजीपीसी को रांची में एक औपचारिक बैठक के लिए आमंत्रित किया, ताकि इन परियोजनाओं को और व्यापक स्तर पर गति प्रदान करने पर विचार-विमर्श किया जा सके. मंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि झारखंड सरकार सामाजिक विकास के लिए ऐसी पहलों को हर संभव सहयोग प्रदान करेगी.
इसके अलावा, जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी ने भी इस अवसर पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और उन्होंने ने भी सीजीपीसी के विकास कार्यों की सराहना करते हुए मंत्री सुदिव्य कुमार से सहयोग करने का अनुरोध किया है. इस महत्वपूर्ण मुलाकात के दौरान मानगो गुरुद्वारा साहिब के महासचिव जसवंत सिंह जस्सू, सुखदेव सिंह बिट्टू और सरबजीत सिंह ग्रेवाल भी उपस्थित थे.