- दिल्ली से शुरू होगी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत की यात्रा
फतेह लाइव, रिपोर्टर
भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन के माध्यम से 28 जून 2025 से भारत-भूटान मिस्टिक माउंटेन टूर की शुरुआत हो रही है. यह खास यात्रा दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर पूर्वोत्तर भारत के आध्यात्मिक, प्राकृतिक और सांस्कृतिक स्थलों से होकर गुजरती है. पहला पड़ाव गुवाहाटी होगा, जहां यात्रियों को नीलाचल पहाड़ियों में स्थित प्रसिद्ध कामाख्या मंदिर के दर्शन का अवसर मिलेगा. यह मंदिर भारत के प्रमुख शक्तिपीठों में से एक है और यहां देवी उपासकों का आस्था केंद्र माना जाता है. गुवाहाटी से आगे की यात्रा शिलांग की ओर बढ़ेगी, जिसे पूर्व का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है, जहां प्राकृतिक सौंदर्य और सांस्कृतिक विविधता का अनुभव किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Potka : हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत में देशभक्ति के नाम स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन
पूर्वोत्तर भारत में कामाख्या मंदिर और शिलांग की यात्रा
शिलांग के बाद यात्रा चेरापूंजी की ओर होगी, जहां सात जलप्रपातों के समूह ‘सेवन सिस्टर्स’, ‘नोहकलिकाई फॉल्स’ और ‘एलिफेंट फॉल्स’ जैसी प्राकृतिक सुंदरताएं यात्रियों का मन मोह लेंगी. चेरापूंजी के प्राकृतिक दृश्य मंत्रमुग्ध करने वाले हैं. इसके बाद समूह शिलांग वापस लौटेगा. फिर यात्रा का अंतरराष्ट्रीय चरण शुरू होगा, जिसमें पश्चिम बंगाल के हासीमारा रेलवे स्टेशन पर उतरकर सड़क मार्ग से भूटान प्रवेश किया जाएगा. भूटान में फुंटशोलिंग होते हुए थिंपू पहुंचकर यात्रियों को स्थानीय संस्कृति, हस्तशिल्प और पारंपरिक चित्रकला विद्यालय का अनुभव मिलेगा. थिंपू में मोतीथांग चिड़ियाघर, नेशनल लाइब्रेरी और भव्य चोए द्ज़ोंग सहित कई दर्शनीय स्थल देखे जाएंगे.
इसे भी पढ़ें : Giridih : सीपीएम जिला सचिव संतोष कुमार घोष से नेताओं ने की मुलाकात, शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना
चेरापूंजी और थिंपू में प्राकृतिक और सांस्कृतिक विरासत की झलक
यात्रा हिमालय की बर्फीली चोटियों से होकर दोचू ला दर्रा के रास्ते पुनाखा की ओर बढ़ेगी. पुनाखा में प्रसिद्ध पुनाखा द्ज़ोंग का भ्रमण होगा, जो फो चू और मो चू नदियों के संगम पर स्थित है और भूटान का एक अत्यंत सुंदर द्ज़ोंग माना जाता है. यात्रा का अंतिम चरण पारो में होगा, जहां पारंपरिक फार्महाउस, सीढ़ीनुमा धान के खेत और आध्यात्मिक स्थल जैसे लामपेरी रॉयल बॉटनिकल पार्क, तामचोग ल्हाखांग, आयरन ब्रिज, टाइगर्स नेस्ट मठ और राष्ट्रीय संग्रहालय यात्रियों को भूटान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से अवगत कराएंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : ऑपरेशन सिंदूर के वीर जवान धीरज कुमार राय का हुआ सम्मान
हिमालय की घाटियों में पुनाखा और पारो का सैर
टूर पैकेज में भारत-भूटान यात्रा के दौरान भूटान के राष्ट्रीय खेल तीरंदाजी का अनुभव, पारंपरिक हॉट स्टोन बाथ में विश्राम और 3-स्टार होटल में आरामदायक ठहराव शामिल है. साथ ही, पूरे सफर में शुद्ध शाकाहारी भोजन, ऑनबोर्ड व ऑफबोर्ड सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इस यात्रा के अंत में समूह भारत लौटेगा और अगले दिन दिल्ली पहुंचेगा. यह सुव्यवस्थित और समृद्ध टूर पैकेज यात्रियों को एक यादगार और निर्बाध अनुभव प्रदान करता है. अधिक जानकारी व बुकिंग के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com/bharatgaurav पर संपर्क करें.