- पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी के योगदान को याद करते हुए उनके कार्यों पर चर्चा की गई
फतेह लाइव, रिपोर्टर
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में आज कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय में भारत रत्न स्व. राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि एआईसीसी संयुक्त सचिव निलेश पटेल लालाभाई, पंकज चम्पनर, मनोज सहाय और जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने स्व. राजीव गांधी जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने स्व. राजीव गांधी के जीवन और उनके द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया भर में आईटी और कंप्यूटर के क्षेत्र में एक अग्रणी राष्ट्र के रूप में पहचाना जाता है, और यह सब राजीव गांधी जी के नेतृत्व में संभव हुआ.
इसे भी पढ़ें : Fake journalists spoiled the move of the real Ones : कौन चला रहा पत्रकार बनाने की फैक्ट्री?
स्व. राजीव गांधी के योगदान को याद किया गया
आनंद बिहारी दुबे ने आगे कहा कि राजीव गांधी ने पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत किया, ग्रामीण विकास के लिए जवाहर रोजगार योजना शुरू की और देश में विकास की गंगा बहाई. उन्होंने कहा कि राजीव जी के नेतृत्व में भारत ने सेटेलाइट प्रक्षेपण, मिसाइल तकनीकी, उच्च शिक्षा और गंगा सफाई योजना जैसे महत्वपूर्ण कदम उठाए. उनके नेतृत्व में युवाओं को नौकरी और व्यवसाय के नए अवसर मिले. कार्यक्रम में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, जिनमें राकेश तिवारी, सामंता कुमार, रजनीश सिंह, फिरोज खान, अंसार खान, और अन्य प्रमुख कार्यकर्ता शामिल थे.