फतेह लाइव, रिपोर्टर.


भारतीय मजदूर संघ के द्वारा कर्मचारी पेंशन स्कीम ईपीएस 95 के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों का न्यूनतम मासिक पेंशन बढ़ाने हेतु एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी आंदोलन पूरे भारतवर्ष में प्रत्येक जिले के उपायुक्त एवं क्षेत्रीय आयुक्त कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन के तहत किया गया. इस राष्ट्रव्यापी आंदोलन में भारतीय मजदूर संघ पूर्वी सिंहभूम जिला के सदस्यों द्वारा क्षेत्रीय आयुक्त कर्मचारी भविष्य निधि संगठन कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन देते हुए भारत सरकार से मांग की गई कि, ईपीएस 95 के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों का न्यूनतम मासिक पेंशन रुपए 1000, जो 2014 से लागू है, उसको महंगाई को देखते हुए न्यूनतम मासिक पेंशन रुपए 5000 किया जाए।
यह भी पढ़े : Potka : शराबी पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी मारकर की ह*त्या, आरोपी हिरासत में
भारतीय मजदूर संघ पूर्वी सिंहभूम जिला के सदस्यों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी के नाम का एक ज्ञापन क्षेत्रीय आयुक्त कर्मचारी भविष्य निधि संगठन जमशेदपुर को सौंपा गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विभाग प्रमुख जमशेदपुर अभिमन्यु सिंह, जिला अध्यक्ष अनिमेष कुमार दास, जिला मंत्री अमरेंद्र कुमार सिंह, जिला संगठन मंत्री वीर बहादुर सिंह, जिला सह मंत्री अनिल कुमार सिंह, महामंत्री यूरेनियम मजदूर संघ जादूगोड़ा मुरली मनोहर राव, संयुक्त मंत्री उपेंद्र कुमार सिंह, वरुण कुमार ,भवेश कुमार एवं अन्य सदस्य उपस्थित हुए।