फतेह लाइव, रिपोर्टर।






































भारतीय मजदूर संघ,पूर्वी सिंहभूम जिला के सदस्यों ने रेलवे मजदूर संघ के टाटानगर कार्यालय में मृदु भाषी प्रखर वक्ता तेजस्वी पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर शत शत नमन करते हुये भावभीनी श्रंद्धांजलि दी। इस कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री अभिमन्यु सिंह ने उनकी जीवनी पर संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके प्रधानमंत्री काल में 11 से 13 मई 1998 में राजस्थान के पोखरण में 5 परमाणु परीक्षण किया गया था, जिसके कारण अमेरिका सहित अनेक देशों ने भारत पर आर्थिक प्रतिबंध लगा दिया था, परन्तु श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने उस समय साहस एवं धैर्य का परिचय देते हुए देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाए रखा।
इस पुण्यतिथि के कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, जिला सह मंत्री अनिमेष कुमार दास, जिला कार्यसमिति सदस्य राकेश कुमार शर्मा एवं अन्य सदस्य उपस्थित हुए।