फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर के कीताडीह ग्राम सभा में शनिवार को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि मनाई गई. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उत्तरी किताडीह पंचायत के मुखिया मनोज कुमार मुर्मू, झारखंड आंदोलनकारी नंदा तांती, ग्राम सभा के कोषाध्यक्ष ईडन टोपनो, डेनियल आइंद, पप्पू उपाध्याय, विक्की कंडर आदि उपस्थित थे.

श्रद्धांजलि सभा का संचालन मुखिया मनोज मुर्मू के द्वारा किया गया. उन्होंने कहा कि हमें और हमारे समाज को बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलना चाहिए और संविधान की रक्षा करनी होगी. झारखंड आंदोलनकारी नंदा तांती ने कहा कि आदिवासी हरिजन के बाबा साहब भगवान थे. उन्हीं की वजह से आदिवासी हरिजन और पिछड़ों को आज आरक्षण का लाभ प्राप्त हो रहा है.

इदन टोपनो ने कहा कि बाबा साहब के बने हुए संविधान के वजह से ही हमारे समाज की महिलाएं आज आगे बढ़कर समाज का नाम रौशन कर रही हैं. इस प्रोग्राम को सफल बनाने में संजय बारला, शशि कुजूर, चक्रधर, बबलू जमुदा, सुंदर सोरेन, राहुल मंडल, संदीप हांसदा, हरि बोदरा इत्यादि का योगदान रहा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version