फतेह लाइव, रिपोर्टर।

जमशेदपुर मुख्यालय के डीएसपी के रूप में भोला प्रसाद सिंह की फिर जिले में वापसी हो गई है। इससे पूर्व वह इंस्पेक्टर रहते हुए साकची थाना में थानेदारी कर चुके हैं। उनका कार्यकाल काफी चर्चा वाला रहा था। सोमवार को गृह कारा व आपदा विभाग ने इस बाबत सूचना जारी की है। इसके अलावा राजेंद्र कुमार दुबे को गोड्डा का डीएसपी हेड क़्वार्टर और जय प्रकाश नारायण चौधरी को गोड्डा का एसडीपीओ बनाते हुए पदस्थापना की गई है। अवर सचिव शैलेश कुमार सिन्हा ने उक्त नोटिफिकेशन जारी किया है। बता दें कि भोला प्रसाद की पदस्थापना खैलारी डीएसपी में की गई थी, जहां उन्होंने योगदान भी दे दिया था, लेकिन एन वक्त इनका तबादला किया जाना विभाग में चर्चा का विषय भी बन गया है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version