जमशेदपुर.
श्री नीलकंठ महादेव संघ के द्वारा हर वर्ष के तरह इस वर्ष भी सावन की दूसरी सोमवारी पर आगामी 17 जुलाई को भजन संध्या एवं भंडारा का आयोजन किया जा रहा है. इसे लेकर रविवार को साकची बाराद्वारी में पंडाल का भूमि पूजन किया गया. साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये तैयारियां भी तेज कर दी गई है. भूमि पूजन के कार्यक्रम में मुख्य रूप से अरविंद कुमार, रणवीर मंडल, बालकृष्ण भगत नीलेश, भुवन, अमित, शोनु, राज, जितेंद्र, नरेश, अजीत एवं सारे शिव भक्त मौजूद थे.