- कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त, मौके पर मची अफरा-तफरी
- लापरवाही बनी हादसे की वजह, सड़क सुरक्षा पर फिर उठे सवाल
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के भुइयांडीह चौक के समीप गुरुवार को एक तेज रफ्तार हुंडई कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसके टुकड़े सड़क पर बिखर गए. गनीमत रही कि चालक की जान बच गई, लेकिन इस हादसे से आसपास अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया. जांच में सामने आया कि चालक नशे की हालत में कार चला रहा था. पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें : Giridih : मोहर्रम के चेहल्लुम पर पचंबा रोड मोहनपुर में शानदार अखाड़ा कंपटीशन का आयोजन