फतेह लाइव, रिपोर्टर.

शनिवार को युवा कांग्रेस के झारखंड प्रदेश महासचिव राकेश साहू के नेतृत्व में सैकड़ों बस्तीवासी भुईयाडीह के कल्याण नगर, इंदिरा नगर बस्ती में नदी किनारे बने मकानों और अन्य बस्तियों (150 घरों) को मिले अतिक्रमण नोटिस के खिलाफ जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय में सीओ मनोज कुमार से मिले। सैकड़ों बस्तीवासी नोटिस लेकर गये थे लेकिन नोटिस का जवाब नहीं। सीओ मनोज कुमार ने मौखिक रूप से मंगलवार तक नोटिस का जवाब देने को कहा।

यह भी पढ़े : Dhanbad : पहला कदम का दिव्यांग खिलाड़ी आदित्य खेलेगा बीओसीसीई नेशनल चैंपियनशिप

मौके पर युवा कांग्रेस नेेता राकेश साहू ने कहा कि इस मामले में @⁨Dr Ajay Cong⁩ जी कानून विशेषज्ञों से बात किये है और भुइयांडीह, कल्याण नगर, इंदिरा नगर, और छाया नगर के किसी भी घर को नहीं टूटने दिया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के अध्यक्ष नीरज साहू, रौनक कुमार,रवि रंजन,गुड़िया देवी, शिबू भुइया, उपाध्यक्ष गौतम साहू, राहुल सिंह, राहुल साव, अजित सिंह, प्रतिमा देवी, दिलीप गोराई, जितेंद्र प्रसाद, संतोष साहू अन्य बस्ती वासी मौजूद थे। मालूम हो कि जमशेदपुर अंचल अधिकारी द्वारा सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भुइयांडीह और उससे सटे क्षेत्रों में 150 घरों को तोड़ने के लिए नोटिस जारी किया गया है, जिससे लोगों में भय व्याप्त है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version