फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र में स्थित भिलाई पहाड़ी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक गैस टैंकर और डंपर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना के बाद टैंकर के केबिन में आग लग गई, जिससे चालक गंभीर रूप से झुलस गया। मौके पर पहुंची अग्निशमन टीम और एमजीएम पुलिस ने दोनों वाहन चालकों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां टैंकर चालक निराले निदाव (32) ने दम तोड़ दिया। वहीं, डंपर चालक भद्री मांझी, जो चांडिल का निवासी है, गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज जारी है।

कार को बचाने में हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर जमशेदपुर से घाटशिला की ओर जा रहा था जबकि गैस टैंकर घाटशिला से जमशेदपुर की तरफ आ रहा था। भिलाई पहाड़ी के पास अचानक एक कार को बचाने के प्रयास में गैस टैंकर दूसरी लेन में चला गया और सामने से आ रहे डंपर से टकरा गया। इस टक्कर के बाद टैंकर के केबिन में आग लग गई और चालक वहीं फंस गया, जिससे उसकी जलकर मौत हो गई।

बड़ा हादसा टला, टैंकर था खाली

सूत्रों के अनुसार, गैस टैंकर खाली था, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। टक्कर के प्रभाव से डंपर में लदा गिट्टी भी सड़क पर फैल गया, जिसे हटाने के बाद पुलिस ने रास्ता साफ करवाया और दोनों वाहनों को किनारे कर दिया।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version