फतेह लाइव, रिपोर्टर।

जमशेदपुर के घाघीडीह सेंट्रल जेल में शनिवार सुबह विचाराधीन कैदी विश्वनाथ सोरेन ने छत से कूदकर आत्महघा कर ली. घटना के बाद उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया. विश्वनाथ पर अपनी चाची नोवा सोरेन की हत्या का आरोप है. घटना एमजीएम थाना क्षेत्र की है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेल के अंदर कुछ दबंगों द्वारा उसे अपने परिजनों से फोन पर बात नहीं करने दिया जा रहा था, जिस कारण उसने आत्महत्या की है. इस संबंध में जेल अधीक्षक से संपर्क करने की कोशिश की गई पर उन्होंने फोन नही उठाया. फिलहाल इस घटना के बाद जेल और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. वरीय अधिकारी मामले को देख रहे हैं. इस घटना ने जेल में हरपाल सिंह थापर की संदेहास्पद मौत को ताजा कर दिया है. क्या इस मामले से प्रशासन पर्दा उठाएगा या फिर यह भी दब जाता है. यह आने वाला वक्त बताएगा. बहरहाल मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version