जमशेदपुर।

पूर्वी सिंहभूम जिले की पुलिस लगातार अपराधियों पर दबिश दे रही है. इसी कड़ी में घाटशिला थाना अंतर्गत कापगोड़ा एनएच 18 स्थित भोलेनाथ ढाबा में गुरुवार देर शाम पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस घटना में दो अपराधियों के घायल होने की भी सूचना है, जिसमें साजन मिश्रा भी शामिल है. वहीं पुलिस ने आठ अपराधियों को हिरासत में भी लिया है. जबकि कुछ अपराधी मौके से भागने में सफल रहे. हालांकि, पुलिस ने इस मामले की पुष्टि नहीं की है और इस घटना के बारे में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. प्रत्यक्षदर्शियों में अनुसार पुलिस जैसे ही ढाबा में पहुंची.  वैसे ही ढाबा में पार्टी माना रहे अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की. पुलिस ने घटनास्थल से एक संदिग्ध कार भी बरामद की है, जो अपराधियों की बताई जा रही है. सूत्र बताते हैं कि इस मुठभेड़ में शामिल सभी अपराधी अमरनाथ गैंग से जुड़े हैं, जिनमें नीरज भागना और साजन मिश्रा भी शामिल हैं. इन दोनों का नाम बुधवार को मानगो सहारा सिटी में जमीन कारोबारी प्रदीप ओझा पर रंगदारी के लिए हुए हमले में भी आया था. पुलिस इनकी तलाश में लगी थी. तभी पुलिस को इनके एनएच में होने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने वहां दबिश दी.

एमजीएम पुलिस को मिली थी सूचना

जानकारी के अनुसार एमजीएम पुलिस को सूचना मिली थी कि आठ से नौ की संख्या में अपराधी जमशेदपुर से घाटशिला की ओर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. अपराधी कार पर सवार होकर घाटशिला के भोलेनाथ ढाबा में पहुंचे थे. सभी लोग मिलकर बर्थडे पार्टी मना रहे थे. अपराधी कार में शराब का सेवन कर रहे थे. इसी दौरान जिला पुलिस द्वारा गठित टीम ने होटल में दबिश दी. पुलिस को देखते ही सभी पार्टी छोड़कर इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने आठ लोगों को पकड़ा, जबकि एक मौके से भागने में सफल रहा. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुलिस द्वारा इस दौरान एक राउंड फायरिंग भी की गई. इसके बाद पुलिस सभी को पकड़कर जमशेदपुर की ओर ले गई. इस दौरान गालूडीह थाना प्रभारी सुखसागर सिंह, उलीडीह थाना प्रभारी सोनू कुमार, एमजीएम थाना प्रभारी राजू समेत कई थाना के थाना प्रभारी एवं दर्जनों पुलिस के जवान क्षेत्र भागने वाले अपराधी को खोजने में लगे रहे. पुलिस अभी फिलहाल मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version