Jamshedpur :
हरियाणा की पुलिस टीम ने गुरुवार देर शाम जुगसलाई में छापामारी की. हरियाणा पुलिस के साथ जुगसलाई पुलिस पदाधिकारी भी थे. उन्होंने आज पुरानी बस्ती रोड मच्छी मोहल्ला निवासी मोहम्मद फहीम और जुगसलाई होमा लाइन के पीछे वहीद अहमद अंसारी के घर पर छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया, हालांकि इस संबंध में पुलिस फिलहाल कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इनके द्वारा नाम बदलकर लोगों से 30 से 40 करोड़ रुपए की ठगी की गई. इनके पास से पुलिस ने जेवरात समेत नगद भी बरामद किए हैं, हालांकि पुलिस इनके नेटवर्क को खंगालने का प्रयास कर रही है. इनके साथ-साथ इनके गिरोह में और कौन-कौन हैं. इस संदर्भ में भी पुलिस सारी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार फर्जीवाड़ा कर इनके द्वारा करोड़ों की संपत्ति बनाई गई है जो जांच का विषय है. हरियाणा पुलिस ने बताया कि जिन्हें पकड़ा गया है उनके तार जामताड़ा गैंग से जुड़े हैं. पिछले दिनों हरियाणा पुलिस ने जामताड़ा के एक बड़े गैंग को भी दबोचा था. जिनके कारनामे से देश भर में हलचल मची थी.
पत्रकार के साथ हुई बदसलूकी, थाना प्रभारी ने किया बीच बचाव
करवाई के संबंध में जानकारी मिलते ही पत्रकार प्रवीण सेठी जुगसलाई थाना पहुंचे. तभी हरियाणा पुलिस ने पत्रकार के मोबाइल को छीन लिया और उनके साथ बदसलूकी की. जानकारी मिलते ही पत्रकारों का समूह जुगसलाई थाना पहुंचा. जहां जुगसलाई थाना प्रभारी ने मामले का बीच-बचाव करते हुए इस मामले को शांत कराया.