फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत काशीडीह मेन रोड में गुरुवार सुबह बाइक सवार बदमाशों ने 54 वर्षीय पूर्णिमा देवी के गले से सोने की चेन छिनतई कर ली। पूर्णिमा देवी जब तक कुछ समझ पाती, तब तक बदमाश तेजी से एग्रीको की ओर फरार हो गए। इधर, घटना के बाद पूर्णिमा देवी साकची थाना पहुंची और मामले की लिखित शिकायत की।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन शहीद निर्मल महतो के 37 वें शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिल, कदमा उलियान में समाधि स्थल पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि

पुलिस ने घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी की जांच भी की। पूर्णिमा देवी ने बताया कि वह काशीडीह लाइन नंबर 3 में रहती है। गुरुवार सुबह 10 बजे वह अपने पति के साथ पैदल ही बाराद्वारी मैदान में सब्जी लेने के लिए जा रही थी। सब्जी लेकर वापस लौटने के क्रम में सुपरवाइजर फ्लैट के नजदीक पीछे से बाइक सवार दो युवक आए और छपट्टा मारते हुए गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version