फतेह लाइव, रिपोर्टर.

बीर खालसा दल के सक्रिय पदाधिकारी हरबीर सिंह भाटिया की माता निर्मल कौर भाटिया का शुक्रवार 27 अप्रैल को निधन हो गया है. वह 97 वर्ष की थी. बिष्टुपुर स्थित पार्वती घाट में उनका दाह संस्कार कर दिया गया है. अंतिम शव यात्रा में रिश्तेदारों के अलावा दल के पदाधिकारी और समाज के कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की और शोकाकुल परिजनों को ढांढस बांधा.

उनकी याद में एवं आत्मा की शांति के लिए 29 अप्रैल को श्री अखंड पाठ रखा जायेगा, जिसका भोग आगामी एक मई को पड़ेगा. इसके उपरांत स्टेशन रोड गुरुद्वारा जुगसलाई में अंतिम अरदास होगी. साथ ही कीर्तन दरबार के बाद गुरु का अटूट लंगर वितरित किया जायेगा. माताजी के पुत्र परमजीत सिंह भाटिया, हरबीर सिंह भाटिया ने अंतिम अरदास में शामिल होकर श्रद्धा सुमन अर्पित करने की अपील की है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version