फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































बिरसा मुंडा खेल एवं सामाजिक विकास संस्थान की एक बैठक एमजीएम थाना अन्तर्गत शक्ति पदो दत्ता तालाब, शिमुलडांगा, (त्रिवेणी अर्थमुवर्स के पास) भिलाई पहाड़ी, एन एच 33 में हुई। बैठक मुख्य रुप से लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा पर तालाब की सफाई, रोशनी, एवं सुरक्षा आदि पर विचार विमर्श किया गया।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छठ व्रतियों कि मुहैया कराई जाने वाली सुविधाओं की रुपरेखा तैयार किया गया, ताकि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। मुख्य सामग्री जैसे छठ ब्रतीयों के लिए दातून, छोटे बच्चों के लिए दूध, पीने का पानी, चाय आदि की व्यवस्था करनी है।
बैठक में मुख्य रूप से संस्था के जिला सचिव दुलाल चंद्र दत्ता, प्रहलाद गोप, राकेश बिहारी, यादव दत्ता, दिनेश गोप, गुरुदेव गोप, भीम गौड़, दीपक महतो, मंगल टुडु (सीएसइ), तापस दत्ता, अजय प्रामाणिक, हरेन सिंह, अजय कराकर आदि मौजूद थे।