फतेह लाइव रिपोर्टर.

बिरसानगर थाना के पास कुछ ही दूरी पर स्थित संदीप कुमार नामक व्यक्ति के घरेलू गैस में अचानक आग लगी और विस्फोट हो गया. इस घटना में परिवार वालों ने तो बाल बाल किसी तरह अपनी जान बचा लिया लेकिन लाखों का घर का सामान जलकर राख होने की खबर है.

संदीप ने इसकी सूचना पुलिस और झारखंड अग्निशमन विभाग को दी. इधर, सूचना पाकर एक दमकल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गया. आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया पर तब तक घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया.

15 से 20 लाख का हुआ नुकसान

संदीप के मुताबिक सुबह 11 बजे उसके घर सिलेंडर डिलीवर हुआ. उन्होंने नया सिलेंडर लगाकर चालू ही किया था कि सिलेंडर में लीकेज की वजह से आग लग गई. उन्होंने आग पर काबू पाने का प्रयास किया पर आग धीरे-धीरे बढ़ती गई. सिलेंडर को कमरे में बंद कर अग्निशमन विभाग को सूचित किया. इसी बीच जोर के धमाके के साथ सिलेंडर फट गया. संदीप ने बताया कि आग से उनके घर में लगा एसी,टीवी समेत सारे सामान जल गए साथ ही घर पर 20 हजार रुपये नकद थे वह भी जल गया. इसके अलावा सिलेंडर ब्लास्ट होने से दीवारों पर दरारें पड़ गई है.

गैस की चोरी है कारण!

संदीप ने आशंका व्यक्त की है कि जिस कंपनी की सिलेंडर उनके घर आती है उससे गैस कटिंग होता है. कई बार वजन से कम गैस मिलता है. शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती. गैस कटिंग के कारण सिलेंडर के नोजल में लगी सील भी खराब हो जाती है. इसी वजह से गैस लीक हुआ और आग लग गई.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version