फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर के उद्यमी पुत्र कैरव गांधी अपहरण कांड में जमशेदपुर पुलिस ने तीन अपहर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कार जप्त कर ली गई है और हथियार भी बरामद कर लिया है. कैरव गांधी को पुलिस ने साहसिक रणनीति के तहत सुरक्षित मुक्त कराया.

सूत्रों के अनुसार जब कार से अपहर्ता कैरव को एक ठिकाने से दूसरे ठिकाने पर शिफ्ट कर रहे थे, उसी समय पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया था. सूत्रों के अनुसार, पुलिस को तीन दिन पहले ही अपहर्ताओं के ठिकाने की जानकारी मिल गई थी. हालांकि, उस ठिकाने पर सीधे छापा मारना कैरव गांधी की जान के लिए खतरा बन सकता था.

अपहर्ता किसी भी अप्रिय स्थिति में कैरव को नुकसान पहुंचा सकते थे. इसी वजह से पुलिस ने जल्दबाजी न करते हुए पूरी रणनीति के साथ कार्रवाई की योजना बनाई. पुलिस अधिकारियों ने इलाके में सादा कपड़ों में टीम तैनात की और हर गतिविधि पर नजर रखी जाने लगी. अपहर्ताओं की मूवमेंट, वाहन और संपर्क सूत्रों पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी.

जैसे ही पुलिस को सूचना मिली कि कैरव गांधी को एक सुरक्षित ठिकाने से दूसरे स्थान पर ले जाया जा रहा है, तुरंत ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. बताया जाता है कि जैसे ही कार सड़क पर निकली, पहले से अलर्ट पुलिस टीम ने चारों ओर से घेराबंदी कर ली.

अपहर्ताओं को संभलने का मौका तक नहीं मिला और कुछ ही मिनटों में तीनों को दबोच लिया गया. कार की तलाशी लेने पर कैरव गांधी सुरक्षित अवस्था में बरामद हुए. इसके बाद उन्हें तत्काल मेडिकल जांच के लिए भेजा गया.

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version