फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के कॉन्वेंट स्कूल के पास शनिवार कि रात उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब युवक अर्श कुमार तिवारी पर बाइक सवार बदमाशों ने चापड़ से हमला कर दिया। कदमा शास्त्री नगर निवासी अर्श जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से आर्चरी अभ्यास कर लौट रहा था. तभी काशीडीह निवासी अनिकेत प्रसाद और निहाल खत्री ने उसे रोका और हाथापाई करने लगे.

विवाद के दौरान अनिकेत ने चापड़ से वार कर अर्श को घायल कर दिया और दोनों आरोपी फरार हो गए. घायल किशोर को उसके दोस्तों और एक ऑटो चालक की मदद से तत्काल (टीएमएच) पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने उसकी स्थिति स्थिर बताई है.

सूत्रों के मुताबिक, घटना की जड़ एक सप्ताह पुराना विवाद है. बताया जाता है कि अर्श के दोस्त हर्ष की बहन से छेड़छाड़ करने पर हर्ष और आरोपियों के बीच कहासुनी हुई थी. उसी रंजिश में शनिवार को हमला किया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और कॉन्वेंट स्कूल के पास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है.

पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version