आंखों का भी होगा उपचार, जरूरतमंद मरीज रायपुर में होंगे रेफर


जमशेदपुर.
बिष्टुपुर स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल के ट्रस्ट ऑफिसर रवि किरण श्रीपादा के आमंत्रण पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल पहुंचा. इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा सभी लोगों का इलाज फ्री में करने के लिए ट्रस्ट ऑफिसर रवी किरण श्रीपदा को बुके देकर उन्हें सम्मानित किया गया और उन्हें सभी लोगों का फ्री इलाज करने के लिए प्रबंधन के प्रति आभार भी प्रकट किया गया. अस्पताल के प्रबंधक पदाधिकारी अश्विन छाबड़ा एवं राजू ने सीजीपीसी के पदाधिकारियों को पूरे अस्पताल का निरीक्षण भी करवाया.
ट्रस्ट ऑफिसर रवि किरण श्रीपादा द्वारा बताया गया कि गर्भवती महिलाओं का इलाज के साथ ही 4 साल के छोटे बच्चे, इसके अलावा आंखों का इलाज मुफ्त कराया जाएगा. जरूरत पड़ने पर रायपुर में भेजकर आंख का ऑपरेशन भी कराया जाएगा. हार्ड अटैक से संबंधित जरूरत पड़ने पर लोगों को रायपुर में भेजकर ऑपरेशन करवाया जाएगा. प्रतिनिधिमंडल में सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, सुरजीत सिंह खुशीपुर, गुरचरण सिंह बिल्ला, बलवंत सिंह, गुरनाम सिंह, चंचल सिंह, हरजिंदर सिंह, कुलवंत सिंह, सुरेंद्र सिंह शिंदे, जगतार सिंह नागी आदि कई लोग मौजूद थे.