बंग बंधु संस्था का किया गया विस्तार, बम चटर्जी को मिली जगह
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बंगला के दो महान कवि रविन्द्रनाथ टैगोर व काजी नजरुल इस्लाम की जयंती के उपलक्ष्य में सामाजिक संस्था ‘बंग बंधु’ की ओर से बिष्टुपुर मिलानी हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर संस्था के कई कलाकारों ने रविन्द्र संगीत, नजरुल गीत सहित नृत्य प्रस्तुत किया. आयोजन में नवगठित कमिटी का विस्तार तथा उन सदस्यों का अभिनंदन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की अध्यक्ष अपर्णा गुहा तथा संचालन सव्यसाची चंदो ने किया. मौके पर अन्य अतिथियों में संस्था के मुख्य संरक्षक शेखर डे, विकास मुखर्जी, सुप्रियो भट्टाचार्य, तापस मित्रा तथा सुदिप्तो मुखर्जी मौजूद थे. अतिथियों का स्वागत इंद्रजीत घोष व धन्यवाद ज्ञापन संजीव आचार्य ने किया.
बंगला एकेडमी का कराएंगे निर्माण : सीएम
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने राज्य में बंगला एकेडमी बनाने का आश्वासन देते हुए कहा कि आगामी जून माह में राज्य के प्राइमरी स्कूलों में बंगला, ओडिय़ा व जनजातीय भाषा के शिक्षकों की बहाली शुरु होगी. सरकार शिक्षा के क्षेत्र में कई विकास की योजनाएं तैयार की है, जो अन्य राज्यों के लिये अनुकरणीय होगा. कार्यक्रम को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, लोकसभा प्रत्याशी सह विधायक समीर महंती, विधायक रामदास सोरेन, मंगल कालिंदी ने भी संबोधित किया.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन पूर्वी चटर्जी व प्रताप बनर्जी ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत दिया, लवली व आरोही के गीत ‘मंगल दीप जले…’ के साथ हुई. इसके बाद इंद्राणी कर्मकार ने ‘भालोबेसे सोखी निभृते…’, शुक्ला बनर्जी ने ‘सुकनो पातार नुपुर पाये…’ चंदना मित्रा ने ‘हे पार्थसारथी बाजाओ पंचजन्य शंखो…’ हरप्रसाद सरकार ने ‘जागो साकी हमदरदी…’, मधुमिता कुंडू ने ‘आमार गानेर माला…’ आदि प्रस्तुत किया. इस दौरान प्रियांशी, आरुषि व श्रीधिका ने ‘फूले फूले ढोले ढोले…’, सुहानी, अर्शिता व माम ने ‘रुम झुम झुम झुम…’ तथा अनिष्का व आयूषी ने ‘जोदि तोर डाक सुने…’ आदि नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की केंद्रीय कमिटी के अशोक दत्ता, प्रणव सरकार, उत्थान मुखर्जी, विनोद डे, परितोष महतो सहित अन्य सदस्य सक्रिय रहे.
बंगला पढ़ाई के लिये संचालित होंगे क्लास
अपने अध्यक्षीय भाषण में अपर्णा गुहा ने संस्था गठन का उद्देश्य व भविष्य की कार्ययोजना की जानकारी लोगों के साथ साझा की. बताया कि वर्ष 2016 में इसका गठन महज 5 लोगों के साथ मिलकर किया गया था. समय बीतने के साथ-साथ संस्था के साथ कई लोग जुड़ते गये. भविष्य में विशेषकर महिलाओं को रोजगार के साथ जोडऩे का उनका उद्देश्य है. इसके अलावा समाज के बच्चों को बंगला भाषा के साथ जोडऩे के लिये अलग से क्लास संचालित किया जाएगा.
बंगभाषियो को एक मंच पर लाएंगे
संस्था के सचिव उत्तम गुहा ने कहा कि वर्तमान में पूरे राज्य के लोग अब बंग बंधु के साथ जुड़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि भविष्य में संस्था की महिला व युवा कमिटी का गठन अलग से होगा तथा सभी बंगीय संस्थाओं को एक मंच पर लाकर एकजुट किया जाएगा.
संस्था की विस्तारित कमिटी के पदाधिकारीगण
मुख्य संरक्षक : शेखर डे, विकास मुखर्जी, सुप्रियो भट्टाचार्य, तापस मित्रा व सुदिप्तो मुखर्जी.
संरक्षक : पूरोबी घोष, इंद्रजीत घोष, सौम्य सेन, देवाशीष नाहा, राजू दत्ता, सुजीत राय, मिथिलेश घोष, तरुण डे, सामंतो कुमार, गोरा दा एवं सी बी भट्टाचार्य.
सलाहकार : शिवाणी घोष, पी के बनर्जी, अंजली बोस, वर्णाली चक्रवर्ती, अमित बोस, कृष्णेन्दु चटर्जी, शर्बानी मित्रा, मधुमिता बनर्जी, स्वपन कुमार दास, सुब्रतो मित्रा, प्रोलोय दत्ता, पंकज वैद्य.
लीगल एंड एडमिनिस्ट्रेशन कमिटी : शुभंकर चटर्जी, नांटू सरकार, अंशु सरकार, अरिजीत मंडल, रथिन दास, जयंतो डे, ज्ञानरंजन बराट, मनोज सरकार, कौशिक दत्ता, बिशु कुमार व सुकुमार.
हेल्थ केयर एंड मेडिकल कमिटी : पार्थो चौधरी, संजय चौधरी, पार्थो मुखोपाध्याय, चिन्मय चक्रवर्ती व चिरंतन बोस.
मीडिया कमिटी : अजय महतो, रीमा डे, चित्रोदीप भट्टाचार्य, अरुप मजुमदार, सुमित झा, दीप चौधरी, पार्थो चक्रवर्ती.