जमशेदपुर।
अपराधियों ने बुधवार को गोविंदपुर शेष नगर निवासी अश्विनी कुमार को दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी. आज मानगो एमजीएम स्थित पोस्टमार्टम करने के बाद अश्विनी कुमार के पार्थिव शरीर को गोविंदपुर शेष नगर आवास पर ले जाया गया. तत्पश्चात भुईयांडीह स्थित श्मशान घाट पर अन्तिम संस्कार हिन्दू रिती रिवाज से किया गया. भाजमो के कोल्हान प्रभारी संजीव आचार्य ने अपने सहयोगियों के साथ मृतक अश्विनी कुमार के परिवार के लोगो को सांत्वना और दुख कीघड़ी में ढानडस बंधाया.
साथ ही जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारीयो एंव गोविंदपुर थाना प्रभारी से मोबाइल फोन कर जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज कर कठोर कार्रवाई करने की मांग की, जिससे अपराधिक घटना पर अंकुश लगे और उनमें कानून का डर हो. समाज में लोग अमन-चैन और शान्ति से अपने परिवार के साथ जीवन व्यतीत कर सकें. साथ ही आम जनमानस का जिला प्रशासन पर भरोसा कायम रहे, जिस पर जिला प्रशासन ने हर संभव सहयोग /मदद पीड़ित परिवार के लोगों को करने और जल्द से जल्द अपराधियों को सजा दिलवाने का भरोसा दिलाया.