फतेह लाइव, रिपोर्टर।
भाजमो जमशेदपुर महानगर के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव के नेतृत्व में पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर जिले में बढ़ रहे डेंगू- मलेरिया सहित अन्य फैलने वाली मौसमी बीमारियों पर रोकथाम के लिए उचित कदम उठाने की मांग की है. ज्ञापन में कहा की जमशेदपुर में डेंगू एवं वायरल फीवर बड़ी तेजी से फैल रहा है, प्रत्येक घर में यह बिमारी दस्तक दे रही है. जिले में स्थित अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रो में समुचित व्यवस्था नहीं होने से बिमारी से ग्रसित लोग अपने जीवन बचाने के लिए संघर्ष कर रहे है.
भाजमो ने कहा की यदि जिला प्रशासन पुरी मुस्तैदी से डेंगू, मलेरिया एवं अन्य मौसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए आवश्यक कदम नहीं उठाती है तो भाजमो महानगर लोकतांत्रिक आंदोलन करने को विवश होगी.
इस दौरान मुख्य रूप से भाजमो जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नु, विकास गुप्ता, अमित शर्मा, प्रकाश कोया, आकाश शाह, राजेश प्रसाद, प्रेम सक्सेना, राघवेंद्र प्रताप सिंह, दीपु कुमार, त्रिलोचन सिंह, गणेश चंद्रा सहित अन्य उपस्थित थे.