झारखंड की जनता भाई-भतीजावाद को नकारेगी
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस के महासचिव सह बागबेड़ा प्रखंड कांग्रेस के पर्यवेक्षक महेंद्र कुमार पांडेय ने भाजपा के परिवारवाद पर रविवार को हमला बोला. कहा अक्सर कांग्रेस पार्टी पर परिवारा को बढ़ावा देने एवं तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाने वाली भाजपा में इन दिनों परिवारवाद हावी है. इसी का नतीजा है कि किसी की बहू, पत्नी, बेटा तथा भाई को टिकट देना पड़ा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश के लिए जितना त्याग एवं बलिदान दिया है. शायद ही कोई पार्टी ऐसी सोंच रखती हो.
उन्होंने कहा कि भाजपा के भाई-भतीजावाद की राजनीति का जवाब झारखंड की जनता इस चुनाव में देगी. गौरतलब हो कि हाल ही में झारखंड विस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जमशेदपुर पूर्वी से पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की बहु, पोटका विधानसभा से अर्जुन मुंडा की पत्नी, हाल ही में झामुमो छोड़कर भाजपा में गए चंपाई सोरेन के बेटे, धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो के भाई को टिकट दिया है. जिसके कारण कांग्रेस समेत गठबंधन के नेता हमलावर हुए हैं.