भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने जारी की सूची
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने पूर्वी विधानसभा चुनाव संचालन की 34 सदस्यीय समिति की घोषणा कर दी है। बुधवार शाम को भाजपा जमशेदपुर महानगर सुधांशु ओझा द्वारा जारी संचालन समिति में सभी पुराने पदाधिकारियों और सक्रिय कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी गई है। संचालन समिति में विधानसभा प्रभारी राकेश प्रसाद एवं सह प्रभारी संजीव सिंह को बनाया गया है। वहीं, समिति में चंद्रशेखर मिश्रा, अभय सिंह, रामबाबू तिवारी, खेमलाल चौधरी, दिनेश कुमार, गुंजन यादव, बबुआ सिंह, पवन अग्रवाल, कुलवंत सिंह बंटी, सागर राय, अनील सिंह, पप्पू सिंह, भरत सिंह, अचिंतम दास गुप्ता, मिथिलेश सिंह यादव, हलधर शाह, अप्पा राव, राजन सिंह, मंजीत सिंह, भुपेन्दर सिंह, पोरेश मुखी, राकेश कुमार सिंह, सुशांतो पांडा, बोल्टू सरकार, श्रीराम प्रसाद सिंह, अमीत अग्रवाल, ध्रुव मिश्रा, पप्पू मिश्रा, कल्याणी शरण, रमेश नाग, संतोष ठाकुर, दीपक झा, प्रोवीर चटर्जी (राणा), कमलेश कुमार सिंह शामिल हैं। जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ने बताया कि शीघ्र ही सभी सदस्यों के दायित्व निर्धारण की घोषणा की जाएगी।