कहा बनावटी आंदोलनों से कुशासन और लुटनीति से ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही झामुमो
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के तथाकथित अधिकार मार्च पर भाजपा ने हमला बोलते हुए इसे सिर्फ दिखावा और राजनीतिक ड्रामेबाजी करार दिया है। भाजपा महानगर के प्रवक्ता प्रेम झा ने अधिकार मार्च पर तंज कसते हुए कहा कि सत्तारूढ़ झामुमो ने पिछले साढ़े चार साल से युवाओं और झारखंड की जनता के असली मुद्दों की लगातार अनदेखी की है। यह मार्च केवल गठबंधन सरकार की लूटनीति और कुशासन से ध्यान भटकाने का एक प्रयास मात्र है।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : भाजयुमो की आक्रोश रैली में अल्पसंख्यक मोर्चा के नए जिला अध्यक्ष ने भी दिखाया दम
प्रेम झा ने कहा कि अगर झामुमो को वाकई जनता की भलाई की चिंता होती, राज्य के विकास और गरीबों के कल्याण के लिए अब तक कोई ठोस कदम उठाते। यह मार्च जनता के हितों के लिए नहीं, बल्कि स्वयं के भ्रष्टाचार और विफलताओं को छिपाने के लिए एक नया नाटक है। कहा कि झारखंड की जनता अब झामुमो के झूठे वादों और दिखावटी आंदोलनों से गुमराह होने वाली नही है। राज्य की जनता झारखंड के युवाओं, महिलाओं, किसानों, मजदूरों, बुजुर्गों, आदिवसियों, पिछडों के मुद्दों पर संघर्ष कर रही भाजपा के साथ है और आगामी विधानसभा में इस तरह के राजनीतिक पाखंड का मुंहतोड़ जवाब देगी।