फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के सांसद प्रत्याशी विद्युत वरण महतो रविवार की शाम साकची गुरुद्वारा पहुंचे. यहां चल रहे विशेष सिरजनहरी समागम में गुरु के उपदेश श्रवण किये. इस दौरान श्री गुरु ग्रंथ साहेब के संमुख माथा टेका और जीत का आशीर्वाद मांगा.
इसके बाद गुरुद्वारा कमेटी के कार्यालय में उम्मीदवार महतो को प्रधान निशान सिंह ने शॉल एवं बुके देकर सम्मानित किया. उन्होंने भी भरोसा दिया कि जीत के आने के बाद वे पुनः भी पूर्व की तरह समाज के हर दुख सुख में खड़े रहेंगे.
इस मौक़े पर प्रधान निशान सिंह, महासचिव परमजीत सिंह काले, सलाहकार गुरदीप सिंह पप्पू, सतबीर सिंह सोमू, चंचल भाटिया, जसवंत सिंह भोमा, गोलमुरी युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष नवजोत सिंह सोहल, सुरजीत सिंह छिते, बलजीत सिंह संसोआ (प्रवक्ता), त्रिलोचन सिंह तोची, अवतार सिंह, जसपाल सिंह जस्से, बलबीर सिंह, अजैब सिंह आदि लोग उपस्थित थे.