फतेह लाइव, रिपोर्टर.

झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं हजारीबाग के पूर्व सांसद डॉ. यदुनाथ पांडेय ने सोमवार को बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में प्रेस-वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को विस्तार से साझा किया और झारखंड सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि अटल जी दूरदृष्टि वाले नेता थे, जिन्होंने देश के विकास की नींव रखी और गरीबों, किसानों, मजदूरों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू कीं.

प्रेस वार्ता में झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा, जिला महामंत्री अनिल मोदी एवं जिला मीडिया प्रभारी प्रेम झा मौजूद रहे.

डॉ. यदुनाथ पांडेय ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने 24 दलों के सहयोग से सफलतापूर्वक सरकार चलाई और देश को एक नई दिशा दी. उन्होंने जनता से वादा किया था कि अगर देश उन्हें बहुमत देगा तो बिहार से झारखंड, उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड और मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ का गठन किया जाएगा. उन्होंने अपने इस वादे को निभाया और झारखंड समेत तीन नए राज्यों की स्थापना की.

उन्होंने कहा कि अटल जी के नेतृत्व में शुरू हुई सर्व शिक्षा अभियान, चतुर्भुज सड़क योजना, संचार क्रांति और अंत्योदय जैसी योजना ने देश को विकास की नई राह पर आगे बढ़ाया. भाजपा आज उन्हीं के विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए उनके अधूरे सपनों को पूरा कर रही है. उन्होंने कहा कि अटल जी ने झारखंड अलग राज्य बनाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे संवारने का कार्य कर रहे हैं.

पूर्व सांसद यदुनाथ पांडेय ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का सम्मान न सिर्फ भाजपा बल्कि अन्य विपक्षी दल भी करते थे. मैं खुद उनके साथ संसद में रहा हूँ. जब वे बोलते थे तो पूरा सदन ध्यान से सुनता था. उनकी उपस्थिति की जानकारी मात्र से ही सभास्थल खचाखच भर जाता था. उन्होंने कभी भी देश के सम्मान से समझौता नहीं किया और राष्ट्रहित को सबसे आगे रखा.

1990 में जब पूरा देश अस्थिरता के दौर से गुजर रहा था, तब राम रथ यात्रा अटल जी के विचार और सुझाव का ही परिणाम था. इसी के तहत कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा फहराया गया था. अटल जी के बीजारोपण और उनकी प्रेरणा से ही भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है.

डॉ. पांडेय ने झारखंड सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सत्ता में बदलाव तो स्वाभाविक होता है, लेकिन रघुवर दास के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में नक्सलवाद और कानून व्यवस्था पर पूरा नियंत्रण था और राज्य में तेज गति से विकास कार्य हो रहे थे. उन्होंने कहा कि झारखंड विधानसभा, हाईकोर्ट भवन, जिला कलेक्ट्रेट, ब्लॉक कार्यालय, झारखंड भवन, एम्स, नया एमजीएम अस्पताल समेत कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं भाजपा सरकार की देन हैं, लेकिन वर्तमान सरकार में अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर है. उन्होंने कहा कि आज झारखंड में अपराधियों का तांडव मचा हुआ है. राज्य का कोई भी जिला ऐसा नहीं जहां हत्या, लूट, दुष्कर्म जैसी घटनाएं न हो रही हों.

हाल ही में हजारीबाग में एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई, जो सरकार की नाकामी और ध्वस्त कानून व्यवस्था को दर्शाता है.

उन्होंने राज्य सरकार द्वारा केंद्र सरकार से पैसा मांगने पर कहा कि यह बकाया वर्ष 2014 से पहले का है, जिसे कांग्रेस सरकार ने नहीं दिया. हेमंत सरकार वित्तीय प्रबंधन में पूरी तरह असफ़ल हो गई है. वो इन पैसों का हिसाब देने के बजाय राजनीति कर लोगों में भ्रम फैला रही है.

डॉ. यदुनाथ पांडेय ने कहा कि भाजपा राज्य में हार के कारणों की समीक्षा कर रही है. हम जनता के बीच जाकर सरकार की विफलताओं को उजागर करेंगे और फिर से भाजपा सरकार बनाएंगे. झारखंड की जनता ने भाजपा को हमेशा समर्थन दिया है और हम उनके विश्वास पर फिरसे खरा उतरेंगे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version