फतेह लाइव, रिपोर्टर.
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह राजा ने कहा इस बार हम झारखंड में तो सरकार बनाएंगे ही उड़ीसा में भी भाजपा का झंडा लहराएंगे और देश में मोदी को फिर से लाएंगे. 400 पार करके दिखाएंगे. उड़ीसा संबलपुर लोकसभा का टिकट धर्मेंद्र प्रधान को मिली है और संबलपुर के विधायक की टिकट जय नारायण मिश्रा उड़ीसा के प्रतिपक्ष के नेता पूर्व परिवहन मंत्री को मिली है. भाजपा की एक तरफा जीत है. झारखंड जमशेदपुर महानगर से विद्युत वरण महतो को टिकट मिला है. दोबारा यह भी भाजपा की एक तरफा जीत है. लोहरदगा समीर उरांव को जो टिकट मिला है वह भी भाजपा की एक तरफा जीत है.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : हटिया स्टेशन से विजयवाड़ा भेजे जा रहे सात नाबालिग बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार