फतेह लाइव, रिपोर्टर 

जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत शास्त्रीनगर में बीते साल हुए उपद्रव के मामले में भाजपा नेता अभय सिंह की डिस्चार्ज अर्जी पर एडीजे वन आरके सिन्हा की अदालत में 3 मई को सुनवाई होगी. मामले में चार अन्य आरोपियों ने भी डिस्चार्ज अर्जी दाखिल की है. बताया जाता है कि पांच दर्जन आरोपियों के खिलाफ अदालत में 31 मार्च का आरोप गठन की कार्रवाई हुई है.

बता दे कि कदमा शास्त्रीनगर में 10 अप्रैल 2023 को दो पक्षों के बीच हिसंक झड़प हुई थी. इस दौरान सुरक्षा जवानों से भी लोगों ने अभद्रता करने का केस दर्ज हुआ, जिसमें भाजपा नेता अभय सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा व पूर्व भाजपा अध्यक्ष नंदजी प्रसाद समेत 70 आरोपी बनाए गए थे. इनमें 64 आरोपियों के खिलाफ अदालत में आरोप गठन के साथ दो आरोपी की बेल बॉंड खारिज हो गई. इधर, डिस्चार्ज अर्जी में भाजपा नेता अभय सिंह ने पुलिस पर मामले में बेवजह फंसाने का आरोप लगाया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version