जमशेदपुर।
भाजपा नेता साकची मंडल के महामंत्री रॉकी सिंह ने अपने पुत्र के जन्मदिन को आंगनबाड़ी के छोटे-छोटे बच्चों के साथ मनाया. देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को अपील की थी कि वे अपने बच्चों का जन्मदिन आंगनबाड़ी में मनाए और उनके चेहरे पर एक मुस्कान लाएं. इसी कर्म के तहत आज भाजपा नेता के बेटे कुलबीर सिंह का जन्मदिन आंगनबाड़ी के बच्चों के बीच मनाया गया. बच्चों के बीच में चॉकलेट, खिलौने और केक का वितरण किया. बच्चों के साथ उनकी माताएं भी वहां उपस्थित थी, जिन्होंने कुलबीर सिंह को जन्मदिन की बधाई दी.