फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के ज़िला महामंत्री एवं सिख समाजसेवी चंचल भाटिया ने शनिवार को परिवार सहित अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसी कड़ी में भाटिया के पुत्र सुखराज सिंह “अंश भाटिया” ने पहली बार मतदान किया. सुबह होते ही बड़े उत्साह के साथ वे बूथ संख्या 236 में मतदान करने पहुंचे. इस दौरान पूरे परिवार के सदस्य एवं साथियों ने आम मतदाताओं की तरह लाइन में लगकर अपनी बारी आने तक इंतजार कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के बाद लोगों से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. इस मौके चंचल भाटिया ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण करने का अनुरोध भी किया. उन्होंने शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिला प्रशासन को बधाई दी है.