कंपनी क्षेत्र में गंदे और बदबूदार पानी की आपूर्ति से लोग परेशान
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के भालूबासा, पटेलनगर, भुईयांडीह, हरिजन बस्ती, कुम्हारपाड़ा आदि लीज एरिया के अंतर्गत बस्तियों में पिछले दो दिनों से गंदे और बदबूदार पानी की नियमित सप्लाई की जा रही है, जिसके कारण आम लोग काफी परेशान हो रहे हैं.
जनता की आवाज बनकर भारतीय जनता पार्टी सीतारामडेरा मंडल द्वारा पवन अग्रवाल के नेतृत्व में बदबूदार पानी को बोतल में लेकर जुस्को कार्यालय जाकर वरीय अधिकारी राजीव कुमार को सौंपा.
उनसे पानी पीने का आग्रह किया. अत्यधिक बदबू (मरा हुआ मछली ) की तरह का दुर्गंध वाली पानी मिला. क्वालिटी सर्विस का दावा करने वाली जुस्को और वह भी लीज क्षेत्र में इनकी दावे का पोल खुल रही है.
राजीव कुमार ने पानी में आने वाली दुर्गंध को स्वीकार कर तत्काल जांच कराने का आदेश दिया. हरिजन बस्ती और कुम्हारपाड़ा के घरों से पानी का सैंपल लेकर T D S मानक की जांच कराई जाएगी. पवन में तत्काल पानी की गुणवत्ता में सुधार की मांग की.
साथ ही पानी का नए कनेक्शन वाले एफिडिफिट में आम लोगों से पैरा 22 में काफी आपत्तिजनक शर्त जोड़े जाने पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई. इसमें कहा गया है कि यदि उपभोक्ता के घर में पानी न आए या प्रेसर न हो तो इसके लिए आपको शिकायत करने का भी अधिकार भी नहीं होगा. इस शर्त को निरस्त करने की मांग की गई.
इस अवसर पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष परेश मुखी, मंडल के मंत्री अरुण मिश्रा, सतनाम सिंह सत्ते, रामचंद्र प्रसाद तथा संजीत चौरसिया शामिल थे.