फतेह लाइव, रिपोर्टर.

परसुडीह क्षेत्र अंतर्गत महतो पाड़ा से सैकड़ो की संख्या में पिछले दिनों महिलाएं रोड व नाली की गंभीर समस्या लेकर भाजपा नेत्री नीलू मछुआ के पास पहुंची. महिलाओं ने उन्हें समस्या से अवगत कराया कि हमारे क्षेत्र में रोड भी नहीं है. जो थोड़ी सड़क बची है उसमें नाली का गंदा पानी बहता है. इससे चलने फिरने में दिक्कत होती है.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : बालक और बालिकाओं के लिए फुटबॉल और बालक वर्ग में तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन 29 जून को

महिलाओं ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भी भड़ास निकाली, कि कभी किसी ने सूध नहीं ली. उनके पास समस्या बता कर थक गए हैं. महिलाओं की समस्याओं को सुनने के बाद भाजपा नेत्री नीलू ने इसपर संज्ञान लिया और वह बस्ती का दौरा करने पहुंची. क्षेत्र के रोड नाली का हाल देखकर वह दंग रह गई.

उन्होंने महिलाओं को आश्वसत किया कि अतिशीघ्र सांसद से मिलकर उन्होंने कार्यवाही का आश्वासन दिया। महिलाओं ने उनके इस आचरण पर नीलू की सराहना की और कहा कि जनप्रतिनिधि ऐसा होना चाहिए जो लोगों की समस्या को समझ सके. कुल मिलाकर नीलू मछुआ के नेतृत्व में महिलाएं गोलबंद होने लगी हैं. नीलू मछुआ ने कहा कि जिस क्षेत्र में वह आई हैं. वहां की स्थिति दयनीय है. स्थानीय विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि इस क्षेत्र की अनदेखी कर रहे हैं. वह शीघ्र ही मामले में सांसद से मिलेंगी और कुछ हल निकालने का प्रयास करेंगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version