सांसद विद्युत महतो, जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा समेत कई नेतागण अंतिम यात्रा में हुए शामिल

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर में जनसंघ काल से भारतीय जनता पार्टी को सींचने वाले एवं जमशेदपुर में भाजपा के आधार स्तंभ रहे वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद राय का रविवार को पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. भुइयांडीह स्थित स्वर्णरेखा बर्निंग घाट पर उनके बड़े पुत्र ब्रजेश राय ने मुखाग्नि दी. अंतिम संस्कार के दौरान पूरा माहौल गमगीन था जहां बड़ी संख्या में भाजपा नेता, कार्यकर्ता एवं शुभचिंतक उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए. अंतिम संस्कार से पूर्व स्व. सच्चिदानंद राय के पार्थिव शरीर को साकची स्थित जिला भाजपा कार्यालय लाया गया, जहां उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा. सांसद विद्युत वरण महतो, भाजपा महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा समेत वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनके पार्थिव शरीर पर सम्मानपूर्वक पार्टी का ध्वज ओढ़ाकर श्रद्धापूर्वक पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने “सच्चिदानंद राय अमर रहें” के नारों के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी.

वहीं, विजया गार्डन स्थित उनके आवास पर भी अंतिम दर्शन के लिए भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. उनके निधन से हर कोई शोकाकुल था और माहौल गमगीन था. उनके आवास पर भाजपा बारीडीह मंडल अध्यक्ष जीवन साहू समेत कई नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी.

सांसद विद्युत महतो ने सच्चिदानंद राय के निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने अपने लंबे राजनीतिक जीवन में पूरी तन्मयता और समर्पित भाव से संगठन को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनका निधन भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है. जनसंघ काल से लेकर भाजपा के वर्तमान स्वरूप तक संगठन के विकास में उनकी भूमिका अविस्मरणीय रही.
उनके आदर्शों और समर्पण की भावना को आत्मसात करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा, पूर्व जिलाध्यक्ष ब्रह्मदेव नारायण शर्मा, देवेंद्र सिंह, चंद्रशेखर मिश्रा, अभय सिंह, राजकुमार श्रीवास्तव, दिनेश कुमार, गुँजन यादव, नीरज सिंह, अनिल सिंह, मनोज सिंह, मुकेश राय, पवन अग्रवाल, बबुआ सिंह, राजीव सिंह, रेणु शर्मा, अनिल मोदी, विजय तिवारी, अखिल सिंह, बिनोद सिंह, संजीत चौरसिया, कौस्तव रॉय, उज्जवल सिंह, नीतीश कुशवाहा, मंजीत सिंह, बिनोद राय, पवन सिंह, चित्तरंजन वर्मा, दशरथ चौबे, अजय श्रीवास्तव, अमरजीत सिंह राजा, सोनू ठाकुर, काजू शांडिल, महेंद्र प्रसाद, साकेत कुमार समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version