फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बारिश के दिनों में शहर में कई जगहों पर जलभराव के कारण मच्छरजनित बीमारियों के फैलने की आशंका को देखते हुए भाजपा नेता शिव शंकर सिंह द्वारा लगातार फॉगिंग अभियान चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़े : Dhanbad : अधिवक्ताओं ने दी हेमंत सोरेन को बधाई
लोगों को डेंगू, मलेरिया जैसे जानलेवा बीमारियों से सुरक्षित रखने के लिए न्यू केबुल टाऊन, विद्यापतिनगर (बारीडीह), सेवा आश्रम (बर्मामाइंस), रिफ्यूजी कॉलोनी जैसे कई अन्य इलाकों में भाजपा नेता शिव शंकर सिंह द्वारा निःशुल्क फॉगिंग कराया गया। फॉगिंग का यह निःशुल्क सेवा कार्य आगे भी स्थानीय लोगों के आग्रह पर जारी रहेगा।
ज्ञात हो कि जनसेवा के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध समाजसेवी शिव शंकर द्वारा मच्छरजनित बीमारियों से बचाव हेतु नियमित साफ सफाई कार्यक्रम, ब्लीचिंग पाउडर का वितरण एवं छिड़काव तथा क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं से छुटकारा हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन लगातार कराया जा रहा है। साथ उनके कार्यालय में संचालित नागरिक सुविधा केंद्र के माध्यम से आमजन प्रतिदिन सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं।