फतेह लाइव, रिपोर्टर.

भारतीय जनता पार्टी जमशेदपुर महानगर में बुधवार शाम जिला कमेटी का विस्तार के साथ साथ 28 मंडल अध्यक्ष घोषित किये गए हैं. इसी के साथ ही भाजपा के अंदर विरोध शुरू हो गया है. घाघीडीह मंडल की बात करें तो यहां के नेता ललन यादव ने जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा पर जातिवाद का आरोप लगाया है. ललन का आरोप है कि जिला अध्यक्ष ने ओबीसी जाति के नेताओं के हाथ में ठूनठुना थमा दिया है. इसका पार्टी को नुकसान आगामी विधानसभा में होगा.

वहीं दूसरी ओर महानगर ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष ललन यादव ने सांसद के प्रतिनिधि संजीव कुमार के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया है. ललन का यह मोर्चा कहीं न कहीं बुधवार को भाजपा कमेटी और मंडल अध्यक्ष की घोषणा होना ही कारण है. ललन यादव ने संजीव कुमार पर आरोप लगाया है कि वह क्षेत्र की जनता का फोन नहीं उठाते. उनका कोई काम गंभीर होकर नहीं करते हैं. इसकी शिकायत सांसद विद्युत वरण महतो से मिलकर ललन यादव के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल करने वाला है.

ललन यादव ने कहा कि सांसद से मिलकर यह मांग की जाएगी कि संजीव कुमार को तीसरी बार सांसद प्रतिनिधि नहीं बनाया जाये, क्यूंकि उनके द्वारा क्षेत्र के लोगों को अपमानित किया जाता है. लोगों को काम के लिए दौड़ाते हैं। कार्यकर्त्ता का फोन भी नहीं उठाते हैं, केवल अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करने में व्यस्त रहते हैं.

संजीव सिंह ने सांसद के दो बार के कार्यकाल में खुद को मजबूत बनाने का काम किया है, इसकी जांच भी होनी चाहिए. जनता को वह कुछ नहीं समझते. भाजपा कार्यकर्त्ता उनकी प्रताड़ना का शिकार हैं. ललन यादव ने कहा कि इसके लिए अगर सांसद कार्यालय के बाहर धरना भी देना पड़ा तो पीछे नहीं हटेंगे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version