गुरुवार को जुबिली पार्क गोलचक्कर से होगी यात्रा की शुरुआत, उमड़ेगा जनसैलाब

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

भारतीय सेना के शौर्य, साहस और वीरता एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार के दृढ़ नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता को शहरवासियों के समक्ष प्रस्तुत करने के उद्देश्य से नागरिक बैनर के तले गुरुवार को आयोजित होने वाले विशाल तिरंगा यात्रा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सेना की शौर्यगाथा को समर्पित तिरंगा यात्रा दोपहर 4 बजे साकची स्थित जुबिली पार्क गोलचक्कर से प्रारंभ होकर बसंत टॉकीज गोलचक्कर के रास्ते नेताजी सुभाष मैदान (आम बागान) तक पहुंचेगी. पूरे मार्ग में भारत के वीर सपूतों के सम्मान में देशभक्ति गीत और नारे गूंजेंगे. तो वहीं, सेना की वीरता को दर्शाती तख्तियां और हाथों में लहराते राष्ट्रीय ध्वज शहर की अस्मिता और एकता के प्रतीक बनेंगे.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : जुगसलाई सफीगंज मोहल्ला में नई पाइप लाइन बिछाने की योजना पर कांग्रेसियों ने की डीसी से भेंट, ये मिला आश्वासन

तिरंगा यात्रा में किसी भी प्रकार का राजनीतिक प्रतीक या दल विशेष का झंडा, चिन्ह प्रयोग नहीं किया जाएगा. यात्रा में भाग लेने के लिए सामाजिक संगठनों, युवाओं, महिलाओं, शिक्षाविदों, व्यापारियों के साथ-साथ पूर्व सैनिकों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है. इसके साथ ही, यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद विद्युत वरण महतो, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी सहित कई गणमान्य नागरिक, बुद्धिजीवी और समाजसेवी अपनी गरिमामयी भागीदारी दर्ज कराएंगे. यात्रा को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है.

तिरंगा यात्रा के प्रदेश सह संयोजक अभय सिंह ने अपील करते हुए कहा कि हमारे सैनिकों ने जो पराक्रम दिखाया है वह भारत के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित हो चुका है. यह तिरंगा यात्रा उनकी वीरता का सम्मान है, उनकी गौरव गाथा का उत्सव है. इसलिए सभी शहरवासियों से अपील है कि वे अपने मित्रों और परिचितों के संग तिरंगा यात्रा में शामिल होकर इसे सफल बनायें और शहर की एकता का परिचय दें.

वहीं, भाजपा महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने बताया कि भाजपा के समर्थन में निकाली जाने वाली तिरंगा यात्रा की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं. सभी व्यवस्थाओं का विस्तारपूर्वक जायजा लिया गया है. शहर के सम्मानित नागरिक तिरंगा यात्रा की सफलता, अखंडता और सौहार्द के संवाहक बनेंगे. उन्होंने सभी शहरवासियों से तिरंगा यात्रा में भाग लेने की अपील की है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version