फतेह लाइव, रिपोर्टर.

समाज में व्याप्त ऊंच-नीच, भेदभाव को समाप्त कर समानता, प्रेम और भाईचारे का संदेश देने वाले संत शिरोमणि सतगुरु रविदास महाराज की 648वीं जयंती को भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने श्रद्धाभाव से मनाई. इस अवसर पर भालूबासा स्थित मुखी बस्ती में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बुधवार को भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष परेश मुखी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में संत रविदास जी के आदर्शों, उनकी शिक्षा और सामाजिक सुधारों पर विचार-विमर्श किया गया.

इस अवसर पर भाजपा जमशेदपुर महानगर के जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा, आईटी सेल सह संयोजक उज्जवल सिंह समेत महिला मोर्चा अध्यक्ष नीलू मछुआ एवं मोर्चा के कई पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे. इससे पहले, कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों ने संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया.

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ने संत रविदास महाराज के संदेश को आत्मसात करने पर जोर देते हुए कहा कि उन्होंने जीवनभर जात-पात और भेदभाव के खिलाफ संघर्ष किया और समाज में भक्ति भावना के माध्यम से समानता की अलख जगाई. उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं और समाज को सही दिशा दिखाते हैं. उनके जीवन से सभी को प्रेरणा लेकर समाज के उत्थान की दिशा में मिलकर कार्य करना चाहिए.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version