फतेह लाइव, रिपोर्टर.

भाजपा ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बारीडीह मंडल के चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया. कार्यालय का विधिवत उद्घाटन जमशेदपुर के सांसद सह भाजपा प्रत्याशी बिद्युत बरण महतो ने किया. इस दौरान जमशेदपुर लोकसभा के संयोजक सह प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद, जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा, लोकसभा सह संयोजक अनिल सिंह, पूर्वी विधानसभा प्रभारी देवेंद्र सिंह, संयोजक मिथिलेश सिंह यादव, सह संयोजक संजीव सिंह समेत मंडल अध्यक्ष संतोष ठाकुर समेत पार्टी के वरीय नेतागण मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : बागबेड़ा फायरिंग मामला : घटना में शामिल शूटरों की गिरफ्तारी जल्द – सिटी एसपी देखें वीडियो

चुनावी कार्यालय खुलने से कार्यों में मिलेगी मदद

कार्यालय उद्घाटन के उपरांत सांसद बिद्युत बरण महतो ने कार्यकर्ताओं संग बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनावी कार्यालय खुलने से आसन्न लोकसभा चुनाव में बेहतर रणनीति पर काम करने के साथ ही चुनावी कार्यों में मदद मिलेगी. श्री महतो ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के परिश्रम और पुरुषार्थ के बल पर जमशेदपुर संसदीय सीट से भाजपा रिकॉर्ड मतों से विजयी प्राप्त करेगी. जमशेदपुर लोकसभा के संयोजक नंदजी प्रसाद ने कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर बूथ स्तर पर प्रचार-प्रसार में जुट जाएं और जमशेदपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बिद्युत महतो को भारी मतों से जीताकर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करें.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को किया गया जागरूक

इस अवसर पर ये लोग हुए शामिल

इस अवसर पर नीरज सिंह, राकेश सिंह, भूपेंद्र सिंह, कमलेश सिंह, खेमलाल चौधरी, बबुआ सिंह, रूबी झा, कुमार अभिषेक, निर्मल सिंह, पंकज प्रिय, विकेश सिंह, विजय साहू, राजेश रजक, प्रमोद मिश्रा, रंजीत सिंह, अरुण कुमार, प्रमिला साहू, नीलू झा, रीता शर्मा, मीरा झा, सरस्वती साहू, रानी ठाकुर, कंचन दत्ता, ओम पोद्दार, पिंटू सिंह, सुखदेव सिंह, निर्मल गोप, राम मिश्रा, साकेत कुमार, मनोज तिवारी, जीवन साहू, अरुण तिवारी, राकेश सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता व आमजन मौजूद रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version