फतेह लाइव, रिपोर्टर.

भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कहा कि यह चुनाव राष्ट्र रक्षा और विकसित भारत के संकल्पों को पूरा करने का है. नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाकर ही विकसित भारत की आकांक्षाओं को पूरा किया जा सकता है. 2014 से पहले हिंदू त्योहारों पर बम धमाके होते थे, लेकिन अब आतंकवादी मोदी का नाम सुनकर थरथर कांपते हैं. उपरोक्त बातें भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बेंगलुरू दक्षिण से सांसद तेजस्वी सूर्या ने कही. वे भाजयुमो जमशेदपुर महानगर द्वारा बिस्टुपुर स्थित तुलसी भवन के सभागार में आयोजित नमो युवा सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur Election : 25 मई को होने वाले मतदान को लेकर जिला पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

युवाओं को बूथ जीता तो चुनाव जीता का दिया मंत्र

आयोजित सम्मेलन में युवाओं को बूथ जीता तो चुनाव जीता के मंत्र दिए गए. वहीं, युवाओं ने अपना मत राष्ट्र हित में करते हुए भाजपा के पक्ष में समर्थन करने का संकल्प लिया. इस दौरान भवनाथपुर के विधायक भानु प्रताप शाही, भाजपा प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह, पूर्व विधायक बड़कुंवर गागराई, भाजयुमो झारखंड प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज, भाजपा प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद, जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा, भाजयुमो प्रदेश मंत्री आज़ाद शत्रु समेत सैकड़ों युवा शामिल हुए. सम्मेलन की विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित करते हुए एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं अटल बिहारी वाजपेयी के छविचित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया. सम्मेलन में स्वागत भाषण भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित अग्रवाल, मंच संचालन जिला महामंत्री अभिमन्यु सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यालय मंत्री सन्नी संघी ने किया.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur Election : जेएमएम प्रत्याशी को समर्थन कर रहे सीजीपीसी प्रधान का विरोध, टिनप्लेट में सिखों ने क्या कहा पढ़ें, देखें – Video

युवाओं के बल पर जीतेंगे झारखंड के सभी बूथ : भानू प्रताप शाही

सम्मेलन को संबोधित करते हुए भवनाथपुर के विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि केवल जमशेदपुर ही नहीं बल्कि झारखंड के सभी बूथों पर युवाओं के बल पर विजय हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद इंडी गठबंधन के प्रत्याशी समेत जमशेदपुर लोकसभा के सभी विधायक अपनी सीट नहीं बचा पाएंगे और सभी सीटों पर भाजपा-एनडीए की जीत होगी.

इसे भी पढ़ें JAMSHEDPUR : निकिता राज का सेंट्रल बैंक पीओ में चयन, टाटानगर केंद्रीय विद्यालय में की गयी सम्मानित

इंडी अलायंस में मोदी के विजय रथ को रोकने की क्षमता नहीं

भाजयुमो झारखंड प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने कहा कि युवा शक्ति किसी भी देश और समाज की रीढ़ होती है. युवा ही देश और समाज को नए शिखर पर ले जाती है. समाज को बेहतर बनाने और राष्ट्र के निर्माण में सर्वाधिक योगदान युवाओं का ही है. हमारे देश में भी युवाओं का अपना समृद्ध इतिहास है. देश आज अपने भविष्य के उस सुनहरे दौर के करीब है, जहां हमारी अर्थव्यवस्था नई ऊंचाइयों को छूने वाली है. यही कारण है कि आज भारत को दुनिया भर में आशा भरी निगाहों से देखा जा रहा है. ऐसे समय में आप सब युवाओं के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है. आज इंडी गठबंधन के नेता अपना राजनीतिक भविष्य बचाने के लिए लोगों को भ्रमित कर रहे हैं. लेकिन आप सभी युवा उनके दुष्प्रचार और षड्यंत्र का मुंह तोड़ जवाब दें और बिद्युत महतो को भारी मतों से जीताकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएं. वहीं, उन्होंने भाजयुमो जमशेदपुर महानगर के सभी कार्यकर्ताओं को सफल आयोजन की सराहना करते हुए बधाई दी.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में शिव शंकर सिंह ने बिरसानगर में की सभा, नमो टी शर्ट का किया वितरण

सम्मेलन में ये लोग हुए शामिल

सम्मेलन में प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत कुमार, अभिमन्यु सिंह चौहान, प्रदीप मुखर्जी, दिनेश शर्मा, कृष्णा शर्मा, अनिल मोदी, शशांक शेखर, शशि यादव, नारायण महतो, प्रकाश दुबे, राकेश चौबे, गणेश सरदार,विकास सिंह, सन्नी संघी, अमित सिंह, मोंटी अग्रवाल, अभिषेक श्रीवास्तव, अभिषेक दे, नीरज राष्ट्रवादी, राकेश कुमार, भीम दास, ओमी सिंह, रवि सिंह, अंकित पांडे, मुकेश सिंह, राहुल कुमार, राहुल तिवारी, द्विपल विश्वास, उमेश साव, सुशील पांडे, सनातन दास, मानेश्वर गोंड, मनीष पांडेय, रविजेंट सिंह, नवजोत सिंह सोहल, संजय गोराई, इंदरजीत सिंह, अशोक सिंह, दिवाकर सिंह, अंसुल कुमार, विकास सिंह, जादूपति गोप, राम महानंद समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version