फतेह लाइव, रिपोर्टर.

झारखंड समेत देश भर में आगामी 25 मई को छठे चरण का मतदान होना है. इसके तहत जमशेदपुर संसदीय सीट पर भी मतदान होना है. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने की दिशा में जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. इसमें मतदाताओं को लेकर भी खासा ध्यान रखा जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार को जिले के विभिन्न हिस्सों में जिला पुलिस के जवानों ने फ्लैग मार्च किया. जिला पुलिस द्वारा शहर के साकची, मानगो, आज़ादनगर, उलीडीह, जुगसलाई में पुलिस व सुरक्षा बलों के जवानों ने फ्लैग मार्च किया. शहर में फ्लैग मार्च का नेतृत्व डीएसपी, थाना प्रभारियों ने किया. इसमें भारी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल रहे.

आजादनगर में फ्लैग मार्च थाना से निकल कर सभी बूथों को कवर करते हुए वापस थाना पहुंचा. थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव में लोग भयमुक्त मतदान करें, इसके लिए फ्लैग मार्च निकाला गया हैं. वहीं लोकसभा में मतदान निष्पक्ष रूप से हो इसको लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार हैं. बता दें कि आगामी 25 मई को झारखंड में रांची, धनबाद, जमशेदपुर और गिरिडीह लोकसभा में मतदान होना है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version