फतेह लाइव, रिपोर्टर

टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क (टीएसजेडएस) ने अपने 35वें स्थापना दिवस के अवसर पर चिड़ियाघर परिसर में केक कटिंग कार्यक्रम का आयोजन किया. इस समारोह में गणमान्य अतिथि, कर्मचारीगण और अन्य लोग उपस्थित रहे. इस अवसर पर कार्यक्रम में कैप्टन अमिताभ, सचिव, टाटा स्टील जूलॉजिकल सोसाइटी (टीएसजेडएस), अजय कुमार सिंह, सदस्य, टीएसजेडएस, रघुनाथ पांडे, अध्यक्ष, टीएसजेडएस वर्कर्स यूनियन, डॉ. नईम अख्तर, डेप्युटी डायरेक्टर (जेनरल एडमिनिस्ट्रेशन), डॉ. मानिक पलित, डेप्युटी डायरेक्टर (पशु चिकित्सा) और अन्य समर्पित सदस्य उपस्थित थे. इन सभी अतिथियों का सम्मान किया गया.

इसे भी पढ़ें : Galudih : एनएच 18 पर ओला कंपनी की स्कूटी में अचानक लगी आग

रघुनाथ पांडे ने अपने संबोधन में कैप्टन अमिताभ और चिड़ियाघर के सभी कर्मचारियों की मेहनत और समर्पण की सराहना की. उन्होंने उनके प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनकी निरंतर मेहनत और जानवरों की भलाई तथा जैव विविधता के संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता ने चिड़ियाघर की सफलता में अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने टीम को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपने अद्वितीय प्रयासों को इसी उत्साह के साथ आगे बढ़ाते रहें, ताकि आने वाले वर्षों में यह प्रयास मजबूत बना रहे.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : झारखंड के सरकारी स्कूलों के किचन गार्डेन में लगेंगे फलदार वृक्ष

यह कार्यक्रम गर्व और आत्मविश्लेषण का एक विशेष क्षण था, जिसने टीएसजेडएस की पिछले 35 वर्षों की उल्लेखनीय उपलब्धियों को उजागर किया. इस कार्यक्रम ने चिड़ियाघर के कर्मचारियों के सामूहिक दृष्टिकोण, संकल्प और निरंतर प्रयासों को दर्शाया, जिन्होंने वन्यजीवों के लिए स्थिर और सुरक्षित भविष्य का निर्माण करने के साथ-साथ समुदाय में पर्यावरणीय जागरूकता को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखा है. टीएसजेडएस अपनी पशु संरक्षण की प्रतिबद्धता में दृढ़ है और इस क्षेत्र में वन्यजीव संरक्षण के लिए आशा की किरण बना हुआ है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version