जुटेंगे हजारों कार्यकर्ता, भाजयुमो झारखंड प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज के शहर आगमन पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत






































फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड की झामुमो- कांग्रेस और राजद गठबंधन सरकार में युवाओं से वादाखिलाफी, बेरोजगारी, जेएसएससी पेपर लीक एवं नियुक्ति घोटाला समेत युवाओं के मुद्दे को लेकर भाजयुमो ने सड़क पर उतरने की रणनीति बनाई है. गुरुवार को कोल्हान प्रमंडल के आक्रोशित भाजयुमो कार्यकर्ता रोजगार न्याय मार्च निकालकर गोलमुरी स्थित जमशेदपुर अवर प्रादेशिक नियोजनालय का महाघेराव कर विरोध दर्ज कराएंगे.
उपरोक्त जानकारी भाजयुमो झारखंड प्रदेश के नव मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने दी. वे बुधवार को जमशेदपुर परिसदन में मीडिया को संबोधित कर रहे थे. प्रेस-वार्ता को संबोधित करते हुए भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने कहा कि गुरुवार सुबह 11 बजे युवा मोर्चा के हजारों कार्यकर्ता गोलमुरी स्थित जॉगर्स पार्क मैदान, आकाशदीप प्लाजा के पीछे एकत्रित होंगे. इस दौरान युवा साथीगण रोजगार न्याय यात्रा निकालकर राज्य की झामुमो-कांग्रेस गठबंधन सरकार की वादाखिलाफी और नाकामियों को उजागर करते हुए गोलमुरी स्थित नियोजन कार्यालय का घेराव कर तालाबंदी करेंगे.
शशांक राज ने कहा कि राज्य के इतिहास में अब तक इतनी नाकारा, झूठी, अराजक और भ्रष्ट सरकार किसी ने नहीं देखी है. पूरे प्रदेश में युवाओं से वादाखिलाफी और नियुक्ति घोटले और जेएसएससी प्रश्न पत्र लीक से युवाओं में भारी आक्रोश व्याप्त है. आज झारखंड का युवा खुद को सबसे अधिक ठगा हुआ महसूस कर रहा है. सरकार की अकर्मण्यता और युवाओं के हितों की अनदेखी से युवा वर्ग हताश और निराश हैं.
बीते साढ़े चार साल की अनदेखी और उदासीनता से लाखों युवाओं का भविष्य बर्बाद हो गया है. शशांक राज ने कहा कि साल में 5 लाख बेरोजगारों को नौकरी एवं 5, 7 हजार बेरोजगारी भत्ता, तीन बीएचके फ्लैट देने का वादा, 3 लाख रूपये का आवास देने जैसे बड़े वादे सिर्फ वोट लेने का साधन बनकर रह गया. कहा कि इस झूठी, मक्कार और भ्रष्टाचारी सरकार से जब युवा सड़क पर उतरकर रोजगार की मांग करते हैं तो दमनकारी नीति के तहत उनकी आवाज को गोली-बंदूक, लाठियों-डंडों और फर्जी मुकदमे के बल पर कुचलने की कोशिश की जाती है. कहा कि राज्य की गठबंधन सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरने के अतिरिक्त अब कोई दूसरा रास्ता नही है. युवाओं की हुंकार कुंभकर्णी निद्रा में सोई स्वार्थी गठबंधन सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने तक शांत नही होगी. भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने कोल्हान प्रमंडल के समस्त युवाओं से उक्त महाघेराव में अपनी दमदार सहभागिता देने का आह्वान किया है.
वहीं, भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने बताया कि झामुमो-कांग्रेस गठबंधन सरकार की साढ़े 4 वर्षों की नाकामियों, वादाखिलाफी ने आम जनता, युवा, महिला, किसान, दलित, आदिवासी, व्यापारी सभी वर्गों को आंदोलन के लिए मजबूर किया है. राज्य की जनता न सिर्फ सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं का संकट झेल रही बल्कि भय और आतंक में भी दिन व्यतीत कर रही है. पूरे प्रदेश में आए दिन हत्या, लूट, अपहरण, बलात्कार, चोरी, डकैती की घटनाएं अखबारों की सुर्खियां बनी हुई है. भाजपा एवं युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कई बार इस सरकार को आगाह किया है. कहा कि अब इस निरंकुश सरकार को और समय नही दिया जा सकता है, गुरुवार को गोलमुरी स्थित जमशेदपुर नियोजनालय का घेराव ऐतिहासिक होगा.
भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा कि महाघेराव के निमित्त जमशेदपुर महानगर में युवा चौपाल के माध्यम से बैठक कर आंदोलन के सफलता की रणनीति बनाई गई है. साढ़े चार साल में झामुमो-कांग्रेस की गठबंधन सरकार ने युवाओं को नौकरी देने के बजाय हजारों युवाओं की नौकरी छीन ली है. गठबंधन सरकार ने साढ़े चार साल में युवा वर्ग की कोई सुध नही ली है. उन्होंने जमशेदपुर महानगर के सभी युवाओं से आंदोलन में आकर समर्थन देने की अपील की है.
इससे पहले, भारतीय जनता युवा मोर्चा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज के प्रदेश अध्यक्ष बनने के पश्चात पहली बार लौहनगरी जमशेदपुर महानगर आगमन पर जमशेदपुर महानगर के कार्यकर्ताओं ने भव्य आतिशबाजी के बीच जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया. इस दौरान साकची स्थित महाराणा प्रताप चौक पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित अग्रवाल समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया.
प्रेस वार्ता में निशांत कुमार, अमिताभ सेनापति, तन्मय झा, प्रदीप मुखर्जी, अभिमन्यु सिंह चौहान, चंदन चौबे, दिनेश शर्मा, शशांक शेखर, शशि यादव, सुमित श्रीवास्तव, गणेश सरदार, अमित सिंह, राकेश चौबे, अभिषेक श्रीवास्तव, नवजोत सोहल, मनीष पांडे, उमेश साव, राहुल कुमार, सुशील पांडेय,कंचन दत्ता, रविजेन्ट सिंह, द्विपल विश्वास, उज्जवल कुमार, भीम दास, जोगिंदर सिंह सोनू समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.