Jamshedpur.
हिन्दू नववर्ष के मौके पर शहर में निकाले गए जुलूस के दौरान एक ट्रेलर को ब्लैकलिस्ट करने की कार्रवाई की गई है. कदमा गणेश पूजा मैदान से निकलने वाली जुलूस में शामिल ट्रेलर पर कार्रवाई हुई है. वाहन नेशनल परमिट की है. जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने कहा कि नेशनल परमिट के वाहन का लोकल में परिचालन नहीं किया जा सकता. परमिट उल्लंघन की धारा 192(A) में ये कार्रवाई की गई. हिन्दू नववर्ष को लेकर प्रशासन के साथ बैठक में आयोजकों को निरोधात्मक आदेशों के अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया था. इस सम्बंध में आयोजकों ने आश्वासन दिया था कि दिए गए आदेशों का अनुपालन करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version