फतेह लाइव, रिपोर्टर.

पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन द्वारा साकची स्थित धालभूम क्लब ग्राउंड में आयोजित श्रीमद् भागवत अष्टोत्तरशत (108) कथा ज्ञान यज्ञ में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले शामिल हुए।

काले ने कहा कि इस पावन आयोजन में भाग लेने और आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी जी के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का अमृतमयी श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उनकी प्रेरणादायक और गहन व्याख्या ने श्रोताओं को आध्यात्मिक रूप से प्रेरित और प्रफुल्लित किया।

कार्यक्रम के दौरान गौ माता की सेवा करने का अवसर भी प्राप्त हुआ, जो सभी उपस्थित भक्तों के लिए एक अनमोल और आत्मिक अनुभव रहा।

इस पवित्र आयोजन के सफल संचालन के लिए आयोजन समिति को हार्दिक बधाई और साधुवाद। इस कार्यक्रम ने न केवल धार्मिक भावना को प्रबल किया बल्कि क्षेत्र की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर को भी समृद्ध किया।

कार्यक्रम में जमशेदपुर और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे यह आयोजन अत्यंत सफल और यादगार बना।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version