फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































जमशेदपुर के बागबेड़ा कॉलोनी नम्बर रोड नम्बर तीन निवासी राकेश कुमार शर्मा को पंचायत समिति सदस्य झरना मिश्रा की अनुशंसा से प्रखंड प्रमुख पानी सोरेन के द्वारा व्हीलचेयर उपलब्ध कराया गया. बताया गया है कि राकेश शर्मा पैदाइश के 1 वर्ष बाद चलने फिरने में असमर्थ हो गया था. राकेश कुमार के काफी कठिनाइयों से गुजरने के बाद सूचना प्रखंड प्रमुख पानी सोरेन को मिली.
जहां प्रखंड प्रमुख पानी सोरेन ने व्हीलचेयर उपलब्ध करवा कर मानवता की पहचान दी. जहां विकलांग के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गया. वहीं प्रखंड प्रमुख पानी सोरेन ने बताया कि विकलांग काफी वर्षों से चलने फिरने में कठिनाइयों का सामना कर रहा था, जिसकी सूचना मिलते ही व्हीलचेयर उपलब्ध करवाकर एक नेक काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.
वही विकलांग राकेश कुमार ने बताया कि पैदाइश के 1 वर्ष होने के बाद ही चलने फिरने में असमर्थ हो गए थे, जिससे काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. जहाँ पंचायत समिति और प्रखंड प्रमुख के द्वारा व्हीलचेयर उपलब्ध करवा कर मुझे चलने फिरने में एक सहयोग प्रदान किया. जिसके लिए मैं सभी का आभार प्रकट करता हूं. मौके पर मुखिया राजकुमार गौड़, मनोज कुमार यादव, किशोर कुमार सिंह, उपस्थित रहे.